Asia Cup 2023 : बांगला देश ने दिया भारत को 266 रन का टारगेट, दो विकेट खोए

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने एशिया कप के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारत को जीत के लिए 266 रन का टारगेट दिया है। टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए।

जवाब में भारत से शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। 9 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 0 और तिलक वर्मा 5 रन बनाकर तंजीम हसन का शिकार हुए।

शाकिब ने 80 रन बनाए


कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने 55वीं हाफ सेंचुरी जमाई, जबकि तौहीद हृदॉय ने वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी बनाई। तौहीद 54 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय खेमे से शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले।

हृदॉय की 5वीं फिफ्टी

तौहीद हृदॉय ने वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी जमाई। वे 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।

तौहीद ने 81 बॉल की पारी में 66.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

शाकिब की 65 बॉल पर फिफ्टी

नंबर-4 पर खेलने उतरे बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने वनडे करियर की 55वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 65 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। शाकिब ने 85 बॉल पर 80 रनों की पारी खेली। शाकिब ने 94.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जमाए।

शाकिब-तौहीद की सेंचुरी पार्टनरशिप

59 रन पर मेहदी हसन मिराज का विकेट गंवाने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने तौहीद हृदॉय के साथ 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 115 बॉल पर 111 रन की साझेदारी की। इस शतकीय साझेदारी को शार्दूल ठाकुर ने शाकिब को आउट करते हुए तोड़ा।