मुंबई टेस्ट में अश्विन के निशाने पर ये रिकॉर्ड, साउदी ने वेगनर के लिए कहा, श्रीलंका ने इंडीज पर कसा शिकंजा

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। टेस्ट में उनका जबरदस्त स्ट्राइक रेट है। वे 419 विकेट झटक चुके हैं। शुक्रवार (3 दिसंबर) से मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे अश्विन के निशाने पर कुछ रिकॉर्ड रहेंगे। वे अगर 3 विकेट लेने में सफल रहे तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक (421) को पीछे छोड़ देंगे। इसके साथ ही अश्विन टेस्ट के 12वें सफलतम गेंदबाज बन जाएंगे।

अश्विन अगर 8 विकेट झटक लेते हैं तो 2 और रिकॉर्ड अपने खाते में डाल लेंगे। ऐसा करने पर वे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व कीवी दिग्गज तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली (65) के नाम पर दर्ज है। इसके अलावा 8 विकेट लेकर वे वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी इस मामले में अनिल कुंबले (38) नं.1 गेंदबाज हैं।

टिम साउदी को स्विंग मिलने की उम्मीद, कानपुर में झटके थे 8 विकेट

अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने वानखेड़े की पिच को लेकर भविष्यवाणी की है। साउदी का मानना है कि यहां तापमान गिरने और लंबे समय तक कवर बिछे होने से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस से मुखातिब हुए साउदी ने कहा कि बरसात के कारण फिलहाल पिच पर कवर बिछे होने से स्विंग मिल सकती है। विकेट काफी समय से कवर के नीचे हैं। देखते हैं कि कल कैसा रहता है। उम्मीद है कि गैरी स्टीड (कोच) और केन विलियमसन (कप्तान) इसका मुआयना करेंगे।

यह अलग तरह की चुनौती है लेकिन विकेट कैसा भी हो, हमें उसके अनुकूल ढलना होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर को एकादश में शामिल किए जाने के सवाल पर साउदी ने कहा कि कोच व कप्तान अगले 24 घंटे में इस पर फैसला लेंगे। दोपहर में विकेट को देखकर और मौसम के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। कानपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अब वह बीत चुका है। अब हमें नई चुनौती का सामना करना है। साउदी ने कानपुर की सपाट पिच पर 8 विकेट चटकाए थे।


दूसरा टेस्ट : धनंजय डिसिल्वा ने जमाया 8वां सैकड़ा

गाले में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट में श्रीलंका मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। श्रीलंका ने आज गुरुवार को खेल के चौथे दिन स्टंप्स के समय तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 328 रन बना लिए थे। उसके पास अब 279 रन की बढ़त हो गई है। धनंजय डिसिल्वा ने करियर का आठवां शतक जमाया। वे अभी 153 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 259 गेंदों का सामना करके 11 चौके और दो छक्के जमाए हैं। उनके साथ लसिथ इम्बुलदेनिया 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 107 रन जोड़ लिए हैं।

श्रीलंका ने सुबह पारी 46/2 रन से आगे बढ़ाई। धनंजय ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (66) का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की ओर से वीरासैम परमॉल ने तीन, रोस्टन चेज ने दो और क्रेग ब्रेथवेट ने एक विकेट लिया। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के पहली पारी में 204 रन के जवाब में 253 रन बनाकर 49 रन की बढ़त हासिल की थी। श्रीलंका ने पहला टेस्ट आसानी से जीता था।