एशेज पर कोरोना का साया, इंग्लैंड खेमे में पाए गए 4 पॉजिटिव, मार्कस हैरिस ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

एशेज सीरीज में खेल रही इंग्लैंड टीम के खेमे में कोविड-19 के 4 नए मामले पाए गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस बात की पुष्टि की है। इस वजह से मेलबोर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सोमवार को दूसरे दिन का खेल शुरू तो हुआ पर इसमें आधे घंटे की देरी देखने को मिली। अब यह आधा घंटा ज्यादा चलेगा। ईसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कोरोना की चपेट में आने वालों में खिलाड़ियों के परिवार वाले हैं, यानी खिलाड़ी इससे बचे रहे। जब तक सभी खिलाड़ियों के टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई तब तक उन्हें होटल में ही रहने को कहा गया। बाद में आई एक रिपोर्ट ने ये साफ किया कि इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। इसके बाद ही उन्हें होटल से एमसीजी का रुख करने की इजाजत मिली।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जारी किए गए अपने बयान में कहा कि अंग्रेज टीम में कोरोना के 4 नए मामले मिले हैं, जिनमें 2 सपोर्ट स्टाफ और 2 फैमिली मेंबर हैं। इस बीच सीरीज का प्रसारण कर रहे चैनल 7 के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर कंफर्म हुई है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एडिलेड में खेले गए दूसरे डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। वे टेस्ट की पूर्व संध्या पर एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे, जहां एक कोविड संक्रमित मौजूद था। ऐसे में कमिंस को आइसोलेट होना पड़ा। हालांकि तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो गई है।


हैरिस ने डीआरएस को कोसा, वीडियो वायरल

आज खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स की बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि हैरिस किस तरह मजेदार अंदाज में डीआरएस को कोस रहे हैं। इस दौरान उनके मुंह से अभद्र भाषा भी निकली, जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल स्टोक्स की गेंद पर ऑनफील्ड अंपायर ने हैरिस को आउट दे दिया। हैरिस ने डीआरएस मांगा और फिर मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

जब हैरिस नॉन स्ट्राइकर एंड पर आए तो स्टोक्स ने उनसे पूछा कि क्या हुआ था। हैरिस ने इसके बाद उन्हें पूरा किस्सा सुनाया और अंत में डीआरएस को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। ऐसे में आईसीसी हैरिस पर जुर्माना लगा सकता है। उल्लेखनीय है कि हैरिस शुरुआती दोनों टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसके बावजूद कोच जस्टिन लेंगर और कप्तान पैट कमिंस ने उन पर भरोसा कर उन्हें एक और मौका दिया है।