एशेज सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में जीत की ओर बढ़ाए कदम, रूट-स्टार्क-एंडरसन ने बनाए ये रिकॉर्ड

एडिलेड में खेले जा रहे पांच मैच की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट (डे-नाइट) में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। तीसरे दिन शनिवार को स्टंप के समय तक ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया। उसके पास 282 रन की बढ़त हो गई है। कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 17 ओवर में एक विकेट पर 45 रन बना लिए थे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (13) रन आउट हो गए। अब नाइट वॉचमैन माइकल नेसर (2) और मार्कस हैरिस (21) क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 84.1 ओवर में 236 रन पर ही ढेर हो गई। हालांकि उसे ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन नहीं खिलाया।

इंग्लैंड ने अंतिम आठ बल्लेबाजों को महज 86 रन पर खो दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह 17/2 रन से आगे शुरू की। कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। मलान ने 80 और रूट ने 62 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 34 रन का योगदान दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चार और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 473/9 रन पर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता था।


स्टार्क पिंक बॉल से 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

दाएं हाथ के अंग्रेज बल्लेबाज जो रूट ने 62 रन बनाए। इसी के साथ रूट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट ने एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया। रूट ने इस साल 1606 टेस्ट रन बना लिए हैं। सचिन ने 1562 टेस्ट रन बनाए थे। इसके अलावा रूट ने सुनील गावस्कर (1555) को भी पछाड़ा। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2006 में सिर्फ 11 टेस्ट में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 बार नॉटआउट रहने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

एंडरसन ने पहली पारी में नाबाद 5 रन बनाए। वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे कर्टनी वॉल्श (61 बार नॉटआउट) दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट (डे-नाइट) में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने इंग्लैंड के रोरी बर्न्स, डेविड मलान, जोस बटलर व स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट लिए।