अंग्रेज दर्शक ने ऑस्ट्रेलियाई प्रेमिका को किया प्रपोज, वीडियो वायरल, U-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई सालों से जंग चल रही है। दोनों को भारत-पाकिस्तान की तरह चिर-प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। फिलहाल उनके बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में पांच मैच की सीरीज का पहला टेस्ट जारी है। आज मैच के दौरान दोनों देशों के दर्शकों में हुई एक प्यारी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो खूब वायरल हो रही है। दरअसल जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी चल रही थी तो दर्शक दीर्घा में इंग्लैंड के एक युवा फैन ने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अंग्रेज युवक रॉब ने ऑस्ट्रेलिया की प्रेमिका नताली को प्रपोज किया, जिस पर युवती ने हां कह दिया। प्रपोजल स्वीकार कर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को गले लगा लिया। इसके बाद नताली रिंग पहनते हुए भी दिखाई दी।

वहां उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों को तहेदिल से बधाई दी। मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर इस अनोखे प्रपोजल को लाइव दिखाया गया। रॉब 2017 में एशेज के दौरान इंग्लैंड का हौसला बढ़ाने वाली बार्मी आर्मी के सदस्य थे और तब ही पहली बार नताली से मिले थे। बहरहाल मैच की बात करें तो शुक्रवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 425 रन पर खत्म हुई। अंतिम समाचार मिलने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 107 रन बना लिए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 147 रन बनाए।

U-19 एशिया कप 23 से होगा शुरू, यश धुल को मिली भारत की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यूएई में 23 दिसंबर से शुरू हो रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले टीम बेंगलुरू में एनसीए में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। वह 7 बार यह खिताब जीत चुकी है। टीम की कमान दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को मिली है। साथ ही टीम में दो विकेटकीपर दिनेश बना और आराध्य यादव हैं। भारत को पहला मैच मेजबान यूएई के खिलाफ 23 दिसंबर को खेलना है। इसके बाद वह 25 दिसंबर को पाकिस्तान और 27 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। दोनों सेमीफाइनल 30 दिसंबर और फाइनल 1 जनवरी को होगा।

टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंग्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशीद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल ताम्बे, निशांत सिंधू, दिनेश बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगद बावा, राजवर्धन हनगारगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओसवाल, वास वुत्स (फिटनेस पर निर्भर)।