ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में पांच मैच की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जारी है। टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार (9 दिसंबर) को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स के पहले ओवर को लेकर विवाद छिड़ गया। स्टोक्स ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर बाएं हाथ के स्टार कंगारू ओपनर डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन टीवी रिप्ले में पता चला कि यह नो बॉल थी। इस तरह वार्नर भाग्यशाली रहे। वार्नर उस समय 17 रन पर थे। विवाद तब शुरू हुआ, जब रिप्ले में देखा गया कि स्टोक्स के उस ओवर की पहली चारों गेंद नो बॉल ही थीं, लेकिन अंपायर ने सिर्फ चौथी गेंद को नो बॉल करार दिया, जिस पर वार्नर आउट हुए थे।
आईसीसी के नियम के अनुसार टीवी अंपायर की जिम्मेदारी हर गेंद देखने की है कि यह नो बॉल है या नहीं। इसके लिए नई तकनीक काम में ली जाती है। हालांकि इस सीरीज के होस्ट ब्रॉडकास्टर चैनल सेवन ने इस बात की पुष्टि की कि टेस्ट शुरू होने से पहले हर गेंद चेक करने का जो सिस्टम होता है, उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। इसलिए इसमें सिर्फ उन गेंदों को चेक किया जा रहा है, जिन पर विकेट गिरेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने इस चूक की कड़ी निंदा की है।
इयान चैपल के हिसाब से रूट से बढ़िया कप्तान साबित हो सकते हैं ये
ऑस्ट्रेलिया
के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान इयान चैपल ने इंग्लैंड की खराब
बल्लेबाजी को लेकर रिएक्शन दी है। चैपल ने जो रूट की कप्तानी पर सवाल उठाए
हैं। रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि वहां पर
कंडीशंस ओवरकास्ट थी और तेज गेंदबाजों को मदद मिलना तय था लेकिन इसके
बावजूद रूट ने पहले बैटिंग चुनी और इसी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना
पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 147 रन पर ढेर कर
दिया। चैपल ने स्पोर्ट्सडे पर बातचीत के दौरान कहा कि मेरे हिसाब से रूट
बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तान उतने अच्छे नहीं हैं। वे चीजों के
बारे में अच्छे से सोच नहीं पाते हैं और ऑस्ट्रेलिया में सफलता हासिल करने
के लिए आपका विजन क्लियर होना चाहिए। मेरा मानना है कि पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बेहतर कप्तान साबित होंगे।
सीरीज खत्म होने
तक वे रूट से काफी आगे निकल जाएंगे। मेरे हिसाब से इंग्लैंड के लिए बेन
स्टोक्स अच्छे कप्तान रहेंगे। आक्रामक प्लेयर आम तौर पर बेहतर कप्तान नहीं
होते हैं लेकिन स्टोक्स के पास बेहतरीन गुण हैं। उनके पास बेहतरीन दिमाग
है। वे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और फील्डिंग भी शानदार करते हैं।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व कमेंटेटर माइकल वॉन ने कहा कि गाबा की
पिच काफी अच्छी है। मैंने अपने समय में एशेज क्रिकेट को जितना देखा है,
उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन पिच है। इंग्लैंड की टेस्ट बल्लेबाजी ने लंबे समय
से ऐसी पिचों का सामना नहीं किया है। मैं इस बात से भी हैरान हूं कि इस
तरह की पिच पर स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं खिलाया गया।