दूसरा एशेज टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया जीत से 6 विकेट दूर, BCCI ने की U-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपनी जीत लगभग तय कर ली है। उसे टेस्ट के अंतिम दिन जीत के लिए 6 विकेट और चाहिए। दूसरी ओर, हार बचाने की जद्दोजहद में जुटे इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी पर आने के लिए 386 रन की दरकार है। इंग्लैंड ने आज रविवार (19 दिसंबर) को एडिलेड में टेस्ट के चौथे दिन 468 रन के असंभव से लगने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 43.2 ओवर में 82 रन में अपने चार अहम विकेट खो दिए। हसीब हमीद (0), रोरी बर्न्स (34), डेविड मलान (20) और कप्तान जो रूट (24) पैवेलियन लौट गए। रूट और मलान ने पहली पारी में अर्धशतक जमाए थे। रूट के आउट होते ही दिन का खेल खत्म हो गया। बेन स्टोक्स 40 गेंद में तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

झाई रिचर्डसन ने दो और नाथन लियोन व मिशेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने सुबह दूसरी पारी 45/1 रन से आगे बढ़ाई और 230/9 रन पर घोषित कर दी। मेजबान कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने 51-51 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने नाबाद 33 और मिशेल स्टार्क ने 19 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से रूट, ओली रोबिन्सन और मलान ने 2-2 जबकि एंडरसन और ब्रॉड ने 1-1 विकेट झटका। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 267 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473/9 रन पर घोषित की थी, जबकि इंग्लैंड पहली पारी में 236 रन पर ढेर हो गया था।

U-19 WC : भारतीय टीम की कमान दिल्ली के यश ढुल के पास

बीसीसीआई ने रविवार (19 दिसंबर) को आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। कप्तान दिल्ली के यश ढुल होंगे। वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से 5 फरवरी तक चार मेजबान देशों में विश्व कप खेला जाएगा। इसके 14वें एडिशन में 16 देश 48 मैच खेलेंगे। भारत वर्ष 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है। टीम इंडिया 2016 और 2020 में फाइनल में हारने से उपविजेता रही।

4-4 टीमों के 4 ग्रुप में से प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग के लिए आगे बढ़ेंगी, जबकि शेष टीमें 23 दिनों की प्रतियोगिता में प्लेट में शामिल होंगी। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है। भारत को 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका, 19 जनवरी को आयरलैंड तथा 22 जनवरी को युगांडा से भिड़ना है।

टीम : यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके राशिद (उप-कप्तान), निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : रिषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर।