एशेज सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लियोन का इंतजार खत्म

ऑस्ट्रेलिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला टेस्ट आसानी से जीत लिया। मेजबान कंगारू टीम ने ब्रिसबेन में टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 9 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 20 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने विकेटकीपर एलेक्स कैरी (9) का विकेट खोकर हासिल कर लिया। उन्हें ओली रोबिंसन ने पैवेलियन लौटाया। दूसरा टेस्ट 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले आज इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 220/2 रन से आगे शुरू की। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और टीम 297 रन पर ही ढेर हो गई। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान अपने स्कोर में महज 2 रन जोड़कर आउट हो गए। उन्होंने 195 गेंद पर 82 रन जुटाए।

कप्तान जो रूट भी पिछले दिन के स्कोर में 3 रन ही इजाफा कर पाए। उन्होंने 165 गेंद का सामना कर 89 रन बटोरे। विकेटकीपर जोस बटलर ने 23 रन का योगदान दिया। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने चार, कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस ने 2-2, जबकि जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 147, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जबरदस्त तूफानी शतक जमाने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


नाथन लियोन के टेस्ट में 400 विकेट पूरे, बने तीसरे कंगारू गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उनके टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हो गए हैं। लियोन ने डेविड मलान को 400वां शिकार बनाया। हालांकि लियोन को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 390 विकेट जनवरी 2020 में ही पूरे कर लिए थे। सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बीजे वाटलिंग को आउट करके उन्होंने 390वां विकेट लिया था।

इसके बाद उन्होंने 399वां विकेट भारतीय बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर के रूप में 19 जनवरी 2021 को लिया था। लियोन 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें स्पिनर हैं। अब तक कुल 17 गेंदबाज 400 टेस्ट विकेट झटक चुके हैं। लियोन से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाजों ने यह आंकड़ा पार किया है। महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने 708 और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने 563 विकेट चटकाए।