Ashes : इंग्लैंड का तीसरे दिन ही काम तमाम, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, हार से आहत जो रूट ने दी यह रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया ने लाजवाब खेल के साथ पांच मैच की एशेज सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कंगारू टीम ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को लंच से पहले ही इंग्लैंड को एक पारी और 14 रन से हरा धूल चटा दी। इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी 31/4 रन से आगे बढ़ाई और टीम सिर्फ 68 रन पर ही ढेर हो गई। अपना पहला टेस्ट खेल रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 4 ओवर में 7 रन पर 6 विकेट चटकाए। मिशेल स्टार्क को तीन और कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 28 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 11 रन का योगदान दिया।

अन्य नौ बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही रह गए। विकेटकीपर जोस बटलर ने नाबाद 5 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन तथा ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 267 रन बना 82 रन की बढ़त ली थी। बोलैंड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट 9 विकेट से और एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट 275 रन से जीता था। पिछले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीवन स्मिथ ने की थी। कप्तान पैट कमिंस कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण नहीं खेल पाए थे।


शेष दो टेस्ट में सम्मान बचाने के लिए खेलना होगा : रूट

कप्तान जो रूट हार के बाद काफी निराश नजर आए लेकिन उनका मानना है कि इंग्लैंड को सिर ऊंचा रखना होगा और आगे सम्मान को बचाने के लिए खेलना होगा। रूट ने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि जब हमें आगे बढ़ने के हमारे अवसर मिलते हैं तो हम उनका फायदा उठाएं। अगर हमारे पास मौके होते तो हम खेल में बहुत आगे होते और हम एक बहुत ही अलग खेल देख रहे होते।

हम जानते थे कि आज हम एक बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम थे और ये वास्तव में निराशाजनक है कि हम ऐसा नहीं कर पाए। हमें सामने आना होगा, सुनिश्चित करना होगा कि हम निजी और यूनिट के तौर पर अपने खेल के सभी एरिया में सुधार करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और वापसी करने में सक्षम होने के लिए वास्तव में एक मजबूत आंतरिक विश्वास होना चाहिए।

हम दो टेस्ट मैच के बाकी रहते 0-3 से पीछे होकर वास्तव में निराश हैं। हमें कोशिश करनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि हम इस दौरे पर कुछ जीत के साथ वापस जाएं। मुझे ये भी लगता है कि कल हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वो भी उत्कृष्ट थी। मैं गेंदबाजों के लिए वास्तव में निराश हूं क्योंकि उन्होंने हमें खेल में रखा, हमें बस बेहतर होने की तलाश में रहना है।