भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को लगता है कि हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप में एक प्रभावशाली खिलाड़ी होंगे। रहाणे ने ‘स्पोर्ट्स तक’ के ‘सलाम क्रिकेट 2021’ कार्यक्रम में कहा कि हमें हार्दिक का समर्थन करने की जरूरत है। जब कोई खिलाड़ी चोट से वापसी करता है तो हमें नहीं पता कि वह किस स्थिति से गुजर रहा है और उसकी मानसिकता क्या है। बाहर से बात करना आसान है, लेकिन वह व्यक्ति जिस दौर से गुजर रहा है, हम उसे महसूस भी नहीं कर सकते।
हार्दिक ने कुछ प्रभावशाली प्रदर्शनों के साथ इस फॉर्मेट में भारत को कई मैच जिताएं हैं। रहाणे ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि वे एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो खेल का रुख तुरंत अपनी ओर मोड़ देते हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में उनकी क्षमता देखी है। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने रन बनाए। उन्होंने खेल में काफी सुधार किया है। वे अब जानते हैं कि खेल को एक पायदान ऊपर कैसे ले जाना है। उल्लेखनीय है कि रहाणे व पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्य हैं।
पावरप्ले के बाद गेमचेंजर साबित हो सकते हैं सूर्यकुमार : अकरम
पाकिस्तान
के पूर्व कप्तान व बाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर वसीम अकरम का मानना है कि
दाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पावरप्ले के बाद के
ओवरों में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। अकरम ने कहा कि मैंने सूर्यकुमार के
शॉट देखे हैं और वे सुरक्षित शॉट लगाते हैं। वे रुकते ही नहीं हैं। अकरम
तब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे जब सूर्यकुमार उस टीम के लिए खेलते
थे। अकरम ने आज तक से बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार मेरे साथ थे। उनमें
काफी सुधार हुआ है।
वे एक शानदार खिलाड़ी बन गए हैं। वे सुरक्षित
शॉट खेलते हैं, रुकते नहीं हैं इसलिए उन्हें इसी तरह खेलना चाहिए। अकरम ने
कोहली और पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आजम के बीच तुलना पर कहा कि बाबर
उपलब्धियों के मामले में भारतीय कप्तान का अनुकरण करेंगे। विराट तो विराट
है, दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। बाबर ने अभी कप्तानी शुरू ही
की है, लेकिन वे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।
भारत के खिताब जीतने की संभावनाओं पर ये है इरफान-कार्तिक की राय
2007
टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज इरफान
पठान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक मानते हैं कि भारत के पास इस बार खिताब
जीतने का बड़ा मौका है। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्लास ऑफ 2007’
में कहा कि मुझे लगता है किसी ने भी 2007 की टीम से कुछ भी अपेक्षा नहीं
लगाई थी, लेकिन मौजूदा टीम से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं। 2007 में जब हम
खेलने गए थे, तो इस फॉर्मेट में हमें बहुत कम अनुभव था, लेकिन अब चीजें
काफी बदल गई हैं।
लोग आईपीएल में खेलते हैं, वे काफी टी20 मैच
खेलते हैं। खिलाड़ियों को पता है कि उनसे काफी अपेक्षाएं हैं और उन्हें यह
भी पता है कि इसको हैंडल कैसे करना है। कार्तिक ने कहा कि मैं इरफान से
पूरी तरह से सहमत हूं। खिलाड़ियों के पास आईपीएल का काफी अनुभव है। वे बड़े
दबाव वाले मैचों में खेल चुके हैं, वे ऐसे मैचों में खेल चुके हैं, जो
प्रेशर के मामले में किसी से कम नहीं होते हैं।