RCB की जीत पर अनुष्का के गले लगकर रो पड़े, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इमोशनल पल

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास के पन्नों में एक यादगार लम्हा बन गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। इस जीत की खुशी सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे देश ने इसे एक जश्न की तरह मनाया। लेकिन सबसे भावुक पल वह था जब विराट कोहली की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े और उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाकर रोना शुरू कर दिया। 18 साल तक टीम से जुड़े रहने के बाद यह पल उनके लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि अधूरे सपनों की मुकम्मल कहानी थी।

भावनाओं से भरी जीत

मंगलवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैसे ही RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया, स्टेडियम का माहौल जश्न में डूब गया। विराट कोहली, जो इस टीम से शुरुआत से जुड़े रहे हैं, अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके। आखिरी ओवर की दो गेंदें खाली जाने के बाद उन्हें जीत का यकीन हुआ और उनकी आंखें भर आईं। जैसे ही मैच खत्म हुआ, कोहली मैदान की ओर दौड़े और स्टैंड से नीचे आईं अनुष्का शर्मा को गले लगाकर रो पड़े।

इस इमोशनल मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस भी इस दृश्य से भावुक हो उठे। एक यूजर ने लिखा, सिर्फ विराट ही नहीं, हम भी रो रहे हैं। वहीं दूसरे ने कहा, 17 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे। विराट और अनुष्का का यह पल हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें नम कर गया।

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की अहम पारी खेली। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी। क्रुणाल पांड्या (2/17) और भुवनेश्वर कुमार (2/38) की शानदार गेंदबाज़ी और टीम की फुर्तीली फील्डिंग ने मैच को आखिरी ओवर तक रोमांचक बनाए रखा।

कोहली के लिए यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं बल्कि 18 साल की मेहनत, हर साल टूटते सपनों और आलोचनाओं का जवाब थी। मैदान पर उनका रोना, उनकी सच्ची लगन और समर्पण का प्रतीक बन गया। यह पल उनके फैंस के लिए गर्व, राहत और खुशी का संगम था।