जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने केपटाउन में शानदार जीत हासिल की। उसने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा दिया। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में सिराज ने छह विकेट लिए तो दूसरी पारी में यह जिम्मा बुमराह ने उठाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। भारत के लिए 10 साल बाद किसी टेस्ट में ऐसा हुआ है जब विदेशी मैदान पर टीम के दो तेज गेंदबाजों ने छह-छह विकेट अपने नाम किए।
भारत के लिए इससे पहले सिर्फ एक बार ही दो तेज गेंदबाजों ने विदेशी जमीन पर एक टेस्ट में छह या उससे अधिक विकेट लिए थे। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में छह और ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे। टीम इंडिया उस मैच में 95 रन से जीती थी।
बुमराह ने की श्रीनाथ की बराबरी जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में तीसरी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी कर ली। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उनके 38 विकेट हो गए। अनिल कुंबले ने 45 और श्रीनाथ ने 43 विकेट लिए हैं।
सिराज और बुमराह ने ऐसे बरपाया कहर सिराज ने पहली पारी में 15 रन देकर छह विकेट लिए थे। उनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रन पर ही ढेर हो गई थी। सिराज ने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डि जोर्जी, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन और मार्को यानसेन को आउट किया था। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष सात में छह बल्लेबाज उन्होंने ही आउट किया थे। वहीं, बुमराह ने दूसरी पारी में 61 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स, बेडिंघम, वेरेयेन, यानसेन, केशव महाराज और लुंगी एंगिडी को आउट किया।
मैच में क्या हुआ? दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर ही सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। दोनों टीमों की पहली पारी मैच के पहले दिन ही समाप्त हो गई थी। मुकाबले के दूसरे दिन मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।