विश्व कप 2023 का 22वां मुक़ाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस विश्व कप का दूसरा उलटफेर किया। अफगानी टीम ने गत चैम्पियन इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान समेत पूरा वर्ल्ड क्रिकेट खुशी से झूम उठा। यह अफगानिस्तान के क्रिकेट इतिहास में सबे बड़ी जीतों में से एक है। ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान में जश्न का माहौल देखने को मिला। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में काबुल की सड़कों पर लोग जश्न मनाते हुए दना-दन गोलियां चला रहे हैं।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, मैच खत्म होने के बाद कम से कम 15 मिनट तक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जश्न मनाते हुए गोलीबारी, जयकार और आतिशबाजी की गई। अफगानिस्तान की जीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों पड़ोसियों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध हैं।
विश्व कप में इस जीत पर तालिबान का भी रिएक्शन आया है। तालिबान से जुड़े खालिद जादरान ने एक ट्वीट में कहा है, हमारी नेशनल क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। हमने ऐसी जीत पाई, जिसे बहुत से लोगों ने असंभव कहा था। हमारी इस जीत का कुछ लोगों के लिए खास संदेश है कि हम अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे बढ़ रहे हैं। हमें देखो जरूर लेकिन, परेशान मत करो।
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली।
इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए। पाकिस्तान के शाहीन और हसन अली को एक-एक विकेट मिले, लेकिन यह अफगानिस्तान को यादगार जीत से नहीं रोक सके।