नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के सबसे करीबी दोस्तों में शामिल एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स ने बताया कि उनके मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी भारतीय होगा। हालांकि उन्होंने विराट कोहली का ही नहीं बल्कि युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम लिया।
शुभमन गिल को पसंद करते हैं डिविलियर्सडिविलियर्स ने कहा कि शुभमन गिल में दुनिया के बेस्ट प्लेयर बनने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, ‘गिल की तकनीक और स्टाइल बेसिक और सिंपल है। आप दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों के बारे में ऐसी ही बातें करते हैं। आपको स्टीव स्मिथ जैसे कम ही खिलाड़ी दिखेंगे जिनकी तकनीक अलग है।’
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे शुभमन गिलउन्होंने आगे कहा, ‘शुभमन गिल काफी ट्रैडिशनल हैं। उनकी टेक्नीक सीधी है। वह बहुत अलग चीजें करने की कोशिश नहीं करते हैं। उनके अंदर बहुत ताकत है और वह समय पर गियर बदलते हैं ताकि बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सके। वह बहुत युवा हैं लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें बहुत अनुभव है। हम उसके बारे में लंबे समय तक सुनेंगे। मुझे लगता है कि वह वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर होंगे।’
अश्विन है बड़ा खतराएबी डिविलियर्स ने आर अश्विन को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अश्विन का भारतीय टीम में होना बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी है। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जगह दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे अश्विन के चयन पर भरोसा नहीं हो रहा था। यह बाकी टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है। वह स्मार्ट है और अनुभवी भी। उनके पास कमाल की स्किल है और वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही लिहाज से मैच को समझते हैं।
मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले इस दिग्गज ने आगे कहा, ‘उनका टीम में होना बहुत अच्छी बात है। मैं नहीं जानता कि उन्हें पहले ही टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। मैं उनका बड़ा फैन हूं। वह थोड़ा विवादित रहे हैं लेकिन वह जीत के लिए खेलते हैं। वह बड़े मैचों में अपनी छाप छोड़ते हैं।’