कोहली-रूट की बल्लेबाजी पर बोला यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर, सूर्यकुमार-अश्विन के चयन पर कही यह बात

पांच मैच की टेस्ट सीरीज में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों ही देश अपना दबदबा साबित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दूसरा टेस्ट भारत और तीसरा इंग्लैंड ने जीता। हालांकि दोनों देशों के कप्तानों की बल्लेबाजी में प्रदर्शन की बात करें तो जो रूट, विराट कोहली से कहीं आगे निकल गए हैं। रूट लगातार तीन शतक लगा चुके हैं, जबकि रन मशीन कहलाने वाले कोहली के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है।

रूट 507, तो कोहली 124 रन बना चुके हैं। अब इस बारे में पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी राय रखी है। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि रूट पता नहीं कहां पहुंच गए, रुक ही नहीं रहे। वे इस समय शानदार लय में हैं। कोहली रन बनाने के तरीकों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आत्मविश्वास से बहुत फर्क पड़ता है।


आकाश चोपड़ा ने कहा, सूर्यकुमार को नहीं मिलेगी जगह

उप कप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय बिल्कुल फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 2 सितंबर से होने वाले चौथे टेस्ट में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है। हालांकि आकाश चोपड़ा इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। चोपड़ा ने कहा कि सूर्यकुमार को टीम में जगह नहीं मिलने वाली। मैं उन्हें पसंद करता हूं लेकिन आप उन्हें किसके स्थान पर शामिल करेंगे? रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली, रहाणे और पंत-किसी को भी बाहर नहीं कर सकते। अगर ये छह खिलाड़ी बने रहते हैं तो फिर सूर्यकुमार के लिए कोई जगह नहीं है। टीम अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाती है तो सूर्यकुमार या हनुमा विहारी को मौका मिल सकता है।


चोपड़ा ने कहा, अश्विन के पक्ष में हैं ये बातें

चोपड़ा को लगता है कि रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अश्विन की बात करें तो आप ओवल में खेलने जा रहे हैं। वहां गेंद थोड़ी टर्न होती है और पिच थोड़ी सपाट है। वे सर्रे के लिए खेलते हैं और पिच को अच्छी तरह जानते भी हैं। ऐसे में उनके नाम पर विचार हो सकता है। अश्विन को टीम में शामिल करने का फैसला पिच और इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहती है। आपको देखना होगा कि यह क्या चार तेज गेंदबाजों की पिच है या दो स्पिनर्स के साथ उतरा जा सकता है।