बेंगलुरु, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां पर लोग अपने घर के दरवाजे पर डीज़ल मंगवा सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे आप घर बैठे आप खाना, दूध, अखबार जैसी चीजें ऑडर करते हैं.
15 जून को माईपेट्रोलपंप नाम के एक स्टार्ट अप ने इसकी शुरूआत की है. यह स्टार्ट अप एक साल पुराना है. बता दें कि माईपेट्रोलपंप ने इसकी शुरूआत 3 डिलीवरी वाहनों से की है. एक वाहन की क्षमता 950 लीटर है. अब तक इसके जरिए 5,000 से ज्यादा डीजल डिलीवर किए जा चुके हैं. डीजल की कीमत उस दिन की तय कीमत में एक निश्चित डिलीवरी चार्ज जोड़कर की जाती है.