आकाशगंगा को मंदाकनी या मिल्कीवे भी कहा जाता है। जिस मे हमारी पृथ्वी और सौरमंडल भी स्थित है। आकाशगंगा उपग्रह है जिस मे से एक हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है। और जितने भी उपग्रह है उन सबको हमारे वैज्ञानिको के नाम पर उनके नाम रख दिए गए है। जिस मे से हाल ही मे सहिति है जिन्होंने कचरे को दुबारा से काम मे लेने (रीसायकल) का एप बनाया है और इस एप को बनाने की वजह से ही इनके नाम पर आकाशगंगा मे इनके नाम से उपग्रह का नाम दिया जा रहा है। और कुछ ऐसे ही विशेष भारतीय है जिनके नाम पर उपग्रह का नाम रखा गया है। तो आइये जाने इन लोगो के बारे मे.