यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, जो भी देखता है हो जाता है पागल - विशाखा कुंड

निधिवन में स्थित विशाखा कुंड के बारे में कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी सखी विशाखा की प्यास बुझाने के लिए अपनी वंशी से इस कुंड की खुदाई कर दी, जिसमें से निकले पानी को पीकर सखी विशाखा ने अपनी प्यास बुझायी। तभी से इसका नाम विशाखा कुंड पड़ गया।
Share this article