250 साल पुराना है ये बरगद का पेड़

इस पेड़ का नाम, विश्व गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे चौड़े पेड़ के रूप में शामिल है और इसे भारत के स्टैंप पर भी चित्रित किया गया. ये कई तूफान और समय अंतराल को झेल कर भी यूं ही आफ्नै वस्तिविक रूप में खड़ा है और देश की शान बढ़ा रहा है. ये पेड़ 250 साल से भी ज्यादा का है और इसको देख कर लगता है कि ये कोई पेड़ नहीं बल्कि पूरा जंगल ही है. इस बरगद की 2800 से ज्यादा जटाएं जड़ का रूप ले चुकी हैं.
Share this article