250 साल पुराना है ये बरगद का पेड़

ये बरगद का पेड़ दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ है जो 14400 वर्ग मीटर में फैला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इतने सालों बाद भी ये पड़े जीवित है, ये यकीन करना मुश्किल है। 1884 और 1886 में आए बड़े तूफानों की वजह से इसकी जड़ें खराब होने लगी थीं और इसी वजह से 1925 में इसकी मुख्य जड़(50 फीट) को काटना पड़ा था।
Share this article