केरला के गाँव में पानी के संरक्षण को बढ़ावा देने और गाँव की सुन्दरता को बनाने के लिए गाँव के ही कुछ ग्रामीणों ने वह के कुओं की ऐसी कायाकल्प करदी की वह घुमने आने वाले पर्यटक एक बार इन कुओं को देखने जरुर आते हैI इन कुओं में से अधिकांश कुओं में पानी भरा हुआ हैI