सावन शुरू हो चुके है। इस माह मे शिव की पूजा के साथ साथ गणेश जी पुजा बहुत अधिक मान्यता है। हिन्दू धर्म में पुराणों के अनुसारशिव शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है। शिव के नाम को जपने से ही सारे कष्टों का निवारण हो जाता है। देवों के देव महादेव की कृपा जिस पर हो जाये उसे किसी भी तरह का कष्ट कभी भी नहीं होता। ऐसे में शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन को पूरे जीवन के लिए अनंत दर्शन के रूप में माना जाता है। सावन के माह मे इन जगहों पर जाना विशेष है। तो आइये जाने शिव के 12 ज्योतिर्लिंग को.........