खाने का शौकीन हर व्यक्ति होता है। किसी का स्वाद तीखा तो किसी का नमकीन होता है। हर व्यक्ति की पसंद खाने के मामले में अलग अलग होती है। ऐसे ही भारत में कुछ मशहूर चौपाटिया है जिनका स्वाद अगर एक बार मुँह पर लग जाए तो कोई भी नहीं भूलता है। हर रोज़ शाम होते ही चौपाटिया पर बहुत भारी मात्रा में लोगो की भीड़ नज़र आ जाती है। भारत की कुछ मशहूर चौपाटिया जहा जाने से आप खुद को भी नहीं रोक पाओगे।