Zomato के डिलीवरी ब्वॉय ने गाया 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा...' वीडियो हुआ वायरल

Zomato के एक डिलीवरी ब्वॉय का फिल्म चितचोर के गीत 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा' की भावपूर्ण प्रस्तुति का वीडियो एक ग्राहक द्वारा फेसबुक पर साझा करने के बाद वायरल हो गया है। जोमैटो ब्वॉय प्राणजीत हालोई ने अपने 'चितचोर' गाने से सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो को अनिर्बन चक्रवर्ती ने पोस्ट किया था, उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी ब्वॉय के जोमेटो प्रोफाइल से चक्रवर्ती को पता चला कि वह एक गायक बनना चाहता है। जब हालोई चक्रवर्ती के दरवाजे पर खाना लेकर पहुंचे तो उन्होंने हालोई से गाना गाने की गुजारिश की।

जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर गाने के वीडियो को डाल दिया और उसका कैप्शन लिखा, 'प्रस्तुत हैं प्राणजीत हालोई।(जोमैटो का एक डिलीवरी ब्वॉय, जिसने आज मेरे घर पर खाना पहुंचाया)' अनिर्बन द्वारा वीडियो के कैप्शन में लिखे कुछ अंश के अनुसार, 'मैंने ऐप में देखा कि वह एक दिन गायक बनना चाहता है। मैंने उससे एक गाना गाने की अपील की। वह काफी अच्छा गाता है, जिसकी वजह से मैंने ये वीडियो बनाया। मेरी सबसे गुजारिश है कि वे इसे देखें और उसके सपने को पूरा करने में मदद करें।'

कुछ दिन पहले साझा किए गए वीडियो को 10,000 बार से अधिक शेयर किया जा चुका है और फेसबुक पर 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।