कर्नाटक में जीका वायरस का पहला केस मिला है। जीका वायरस से संक्रमित मरीज रायचूर में मिला है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि रायचूर की एक 5 साल की बच्ची में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले में जरूरी कदम उठा रही है। मरीज को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।
पुणे की लैब रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के रायचूर में एक 5 साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि कर्नाटक में जीका वायरस मिलने का यह पहला केस है। कुछ महीने पहले जीका वायरस के केस केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि इसका खुलासा तब हुआ जब डेंगू और चिकनगुनिया टेस्ट कराया गया। आमतौर पर ऐसे 10 प्रतिशत सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे जाते हैं, जिनमें से यह पॉजीटिव निकला है। हमारी सरकार इसे बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी नजर बनाए हैं। डॉक्टर्स को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि हमें जीका वायरस के पहले पुष्ट केस की रिपोर्ट पुणे से एक लैब मिली है। जानकारी मिली है कि लैब में तीन सैंपल भेजे गए थे। जिनमें से 2 की रिपोर्ट निगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हम मरीज के हेल्थ की लगातार अपडेट ले रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार सावधानी बरत रही है। रायचूर के साथ ही पड़ोसी जिलों में निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा है कि वे किसी भी अस्पताल में संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसकी जांच करें और जीका वायरस के परीक्षण के लिए सैंपल भेजें।