जयपुर : युवाओं ने किया विधानसभा का घेराव, रोजगार को लेकर फूटा गहलोत सरकार पर गुस्सा

राजधानी जयपुर में आज बेरोजगार युवाओं का गहलोत सरकार पर गुस्सा फूटा और उन्होनें विधानसभा का घेराव किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैंकड़ों की संख्या में युवा आज विधानसभा घेराव के लिए जयपुर पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस ने 22 गोदाम पुलिया के पास रोक लिया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले युवाओं ने पुलिया के पास ही विशाल प्रदर्शन किया और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर लंबित पड़ी भर्ती परीक्षाओं को जल्द करवाने, नई भर्तियां निकलवाने सहित कई मांगे की। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि राज्य सरकार के सुस्त रवैये और अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज सरकारी विभागों की हजारों भर्तियां अटकी पड़ी है।

युवाओं को रोजगार का भरोसा देकर सरकार घोषणाएं तो कर देती है, लेकिन उनका सालों-साल तक पूरा नहीं करती। उन्होंने बताया कि सरकार के इसी रवैये से खफा प्रदेशभर के बेरोजगार युवक-युवतियां आज यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा कई ऐसे मामले हैं, जिनकी परीक्षाएं लंबे समय से अटकी पड़ी है, जबकि उनके लिए आवेदन लिए एक से डेढ़ साल का समय हो गया।

इसमें नर्सिंग भर्ती 2013 के लंबित चल रहे पदों पर, पंचायती राज में एलडीसी पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के लंबित पड़े मामले, प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018, आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती 2013, स्वायत्त शासन विभाग में फायरमैन और फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती, कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने, स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में अनारक्षितों के 14% पद सृजित करने, ऊर्जा विभाग में टेक्नीकल हेल्पर के पद पर भर्ती निकालने सहित कई विभागों में भर्ती करने की मांग की गई।