पंजाब : मामूली विवाद बना जानलेवा, दो सगे भाइयों ने चाकू घोंपकर की युवक की हत्या

कई बार देखा जाता हैं कि मामूली विवाद बढ़ते हुए विक्राल रूप ले लेते हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला पंजाब के अमृतसर में इस्लामाबाद रेलवे लाइन के पास जहां मामूली विवाद में दो सगे भाइयों ने चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या कर दी। युवक को देखकर चलने की नसीहत देना भारी पड़ गया। मामला इस्लामाबाद रेल लाइन के पास का है। जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह घुम्मन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दोनों आरोपी भाइयों गोला और जीत के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

छोटा हरीपुरा के सोनू ने बताया कि उसका भतीजा रोबर्ट सुनार का काम करता था। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे वह अपने घर के नजदीक स्थित रेलवे लाइन के पास बैठा था। इस दौरान उसी इलाके में रहने वाला गोला वहां से निकला तो उसका पांव उसके भतीजे के पांव पर पड़ गया। इस पर रोबर्ट ने उसे कहा कि वह ध्यान से देखकर चले, जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। सोनू ने बताया कि इसके बाद गोला अपने घर चला गया और कुछ समय बाद अपने छोटे भाई के साथ चाकू लेकर आ पहुंचा। आरोपी गोला के छोटे भाई ने उसके भतीजे को पकड़ा और गोला ने रोबर्ट के चेहरे पर चाकू से चार वार किया। इसके अलावा एक वार उसके भतीजे की छाती पर किया। हमले में रोबर्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद दोनों भाई फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की मदद से रोबर्ट को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। वहीं दूसरी तरफ