उत्तरप्रदेश : हत्याकांड के 24 घंटो में ही पुलिस ने किया कातिल का खुलासा, तमंचा भी किया बरामद

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना इलाके के मधनापार गांव में रविवार को एक युवक का शव मिला था जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटो में ही कातिल की पहचान कर ली और वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया हैं। मृतक की पहचान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गडेरूआ गांव निवासी मनीष मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा के रूप में हुई थी जिसकी चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फरार सागर तिवारी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

जीयनपुर कोतवाली के गडेरूआ (मट्टी का पुरा) गांव निवासी मनीष मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा की रविवार को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव स्थित बाग में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पास में मिली बाइक के आधार पर मृतक की पहचान हुई। घटना के बाबत मृतक के भाई पीयूष मिश्रा ने बिलरियागंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के चौबीस घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बिलरियागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मनीष मिश्रा की हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त रूपेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। वह थाना कंधरापुर क्षेत्र के सेहदा गांव का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में उसने बताया कि एक लड़की से वह प्रेम करता है। उसी लड़की से मनीष भी प्रेम करता था। जिसे लेकर उसे कई बार समझाया भी था लेकिन वह नहीं मान रहा था। इसके बाद उसने सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने भांजे सागर तिवारी के साथ मिलकर मनीष की हत्या कर दी।