सिरोही : तीन महीने से नहीं मिली सैलेरी तो युवक ने लगाई फांसी, गांवों वालों ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन

सिरोही के शिवगंज तहसील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक युवक तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रहा था और इसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। थानाधिकारी ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग गांव वालों के साथ थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझाया, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। थाने के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। थानाधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिवगंज थाने के सीआई बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि कानाकोलर गांव के रहने वाले अनाराम देवासी ने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। अनाराम जियाजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उससे पहले ही परिवार ने शव को उतारकर जमीन पर रख दिया। थानाधिकारी ने बताया कि शव के पास एक सुसाइड मिला। जिसमें नौकरी के कारण मानसिक तनाव में आना बताया। सुसाइड नोट में लिखा-'मैं मेरी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन फाइनेंस कंपनी के संचालक कई तरीके से मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। लगातार पैसों को लेकर दबाव बनाया जाता है। 3 महीने से वेतन भी नहीं दिया है। तनाव को सहन नहीं कर पाया। इस कारण फांसी के फंदे पर लटक कर जीवन समाप्त कर रहा हूं।'