सीकर : बबूल के पेड़ से झूलता मिला युवक, दोस्त को फोन पर कहा था कि उसकी ये आखिरी बात है

सीकर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें घर से दूर किराए का कमरा लेकर रह रहा छात्र अपने दोस्त को फोन पर बोलता हैं कि यह उसकी आखिरी बात हैं और बाद में बबूल के पेड़ पर उसका शव झूलता हुआ मिला था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल उसके सुसाइड करने की को​ई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मौत की वजह तलाशने के लिए मामला दर्ज कर लिया है। जांच एएसआई प्रभू सिंह को सौंपी गई है। अंतिम संस्कार के बाद उसके कमरे की जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई वजह सामने नहीं आ रही है, लेकिन कमरे में तलाशी के बाद पता चल पाएगा कि आखिर मामला क्या रहा।

उद्योग नगर थाने की एसआई कंचन कुमारी ने बताया कि रात करीब दस बजे सूचना मिली थी कि नवलगढ़ रोड पर विनायक कॉलोनी में खाली जमीन पर बबूल के पेड़ से शव लटका हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो रस्सी के सहारे विनोद कुमार मूंड पुत्र परमेश्वर का शव लटका हुआ था। उसके दोस्तों ने बताया कि मृतक विनोद नेछवा के जूडियासर गांव का रहने वाला था। वह कटराथल में सरकारी एसके कॉलेज से एमए कर रहा था। नवलगढ़ रोड पर ही वीरतेजा कॉलोनी में किराए से रहता था। उसके भाई विक्रमसिंह ने शिकायत दी है कि उसकी हत्या की निष्पक्ष जांच कर वजह तलाशी जाए।

दोस्तों का कहना था कि जब उसका सुबह कॉल आया था। उसने कहा था कि आज के बाद बात नहीं होगी। उस समय दोस्तों को लगा कि वह गांव जा रहा होगा। इसलिए ज्यादा ध्यान नहीं दिया। बाद में उसका फोन बंद आया तो फिर चिंता हुई और तलाश में जुटे। उनके मिलने की जगह पर रात को जाकर देखा तो पेड़ से लटका हुआ था।