अलवर : अचानक गिरी बिजली और गई 20 वर्षीय युवक की जान, खेत में पानी देते समय हुआ हादसा

बीते दिन मौसम का मिजाज बदला और बरसात हुई। लेकिन इसी के साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी बात सामने आई। ऐसे ही एक हादसे में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे खेत में पानी देते समय एक 20 वर्षीय युवक पर बिजली गिरने की वजह से उसकी जान चली गई। अलवर जिले के एमआईए क्षेत्र से लगते सादन का बास गांव का यह मामला हैं। इससे विकास पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गई। पता चला कि मृतक की जेब में रखा माेबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शरीर का हिस्सा जल गया।

नंगलबंजीरका के पूर्व सरपंच समसुद्दीन ने बताया कि युवक विकास अपने खेत में सुबह से पानी दे रहा था। अचानक बिजली गिरी। जिससे युवक का शरीर जल गया। बिजली गिरने के करीब आधा घण्टे बाद पड़ौसी रतन ने उसे जाकर देखा तो व खेत में पड़ा मिला। युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाद में युवक को अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। दोपहर बाद में जिला अस्पताल से मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक पांच बहन-भाई हैं। गांव में इस घटना के बाद शोक छा गया। आसपास के क्षेत्र में बिजली से युवक की मौत होने की चर्चा रही। मृतक की जेब में मोबाइल क्षतिग्रस्त मिला है। जिसके कारण ग्रामीण बिजली गिरने का कारण मोबाइल भी मान रहे हैं।