हिसार : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेसियों ने सचिवालय के बाहर तले पकौड़े, किया सांकेतिक प्रदर्शन

आज देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया और कई तरह के आयोजन किए गए। वहीँ हरियाणा के हिसार में यूथ कांग्रेसियों द्वारा लघु सचिवालय के बाहर पकौड़ों की रेहड़ी लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया और जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया। इस दौरान पकौड़े तलकर राहगीरों को खिलाए गए। यह प्रदर्शन पूर्व राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड़ के नेतृत्व में किया। कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पकौड़े की रेहड़ी लगाना भी रोजगार है। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री ने अब युवाओं को पकौड़े की रेहड़ी लगाने लायक भी नहीं छोड़ा है। महंगाई और बेरोजगारी के चलते युवाओं के लिए सभी रास्ते बंद होते जा रहे हैं।

कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि आज जब हमने पकौड़े बनाने के लिए सभी जरूरी सामान जुटाया तो हमें अहसास हुआ कि अब तो पकौड़े की रेहड़ी लगाना भी सस्ता काम नहीं रहा है। पकौड़े तलने के लिए सरसों का तेल करीब 170 से 180 रुपये लीटर खरीदना पड़ा। 850 रुपये का गैस सिलिंडर जुटाना पड़ा। बेसन भी 100 रुपये किलो के पार हो चुका है। महंगाई ने आम लोगों का दम निकाल दिया है। पिछले करीब एक साल में दाम दोगुने हो चुके हैं।

यूथ कांग्रेस शहरी प्रत्याशी रोहित राड़ा सैनी ने कहा कि पक्की भर्ती तो दूर अब तो होमगार्ड की भर्ती के लिए भी लाखों रुपये लिए जा रहे हैं। दो से तीन साल पुरानी भर्तियों की परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। बेरोजगारी के मामले में हरियाणा नंबर 1 पर पहुंच चुका है। जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आनंद जाखड़ ने कहा कि भाजपा के अच्छे दिन लोगों के सामने हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज टाक माही, अरविंद बांडाहेड़ी, संदीप इन्दोरा, पवन साहु बिश्नोई, एडवोकेट विक्रम सिंघरान, एडवोकेट रमन टाक, एडवोकेट सुनील गुणावंत नंगथला, संदीप काकू और राजेश कुमार मौजूद रहे।