भरतपुर : कर्ज से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान

कर्ज इंसान की चिंता को बढ़ाने का काम करता हैं। इसी कर्ज की चिंता के चलते कई लोग जीवन से हार जाते हैं और आत्महत्या का रूख करते हैं। ऐसा ही के मामला सामने आया भरतपुर से जहां एक युवक कर्ज से परेशान था और उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। गोवर्धन में राधाकुंड-पंजाबी नगला के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की यह घटना हैं। मृतक का नाम यादव राय (35 साल) बताया जा रहा है। जो कर्जे से परेशान था। सूचना पर चौकी प्रभारी जितेन्द्र तेवतिया मय फोर्स ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।

मृतक के साले शंकर राय ने बताया कि यादव राय करीब 30 साल से राधाकुंड की राधानगर कॉलोनी में रह रहा था। यहां मजदूरी कर पति-पत्नी खर्चा चला रहे थे। यादव राय करीब 7 लाख का कर्ज होने से बहुत परेशान थे। जिसके चलते वे मंगलवार सुबह बिना बताए घर ने निकल गए। जिसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली।

चौकी प्रभारी जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि व्यक्ति पर कर्ज था। जिसको चुका नही पा रहा था। जिसके चलते अलवर मथुरा ट्रैक पर खंबा नंबर 415 के निकट माल गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।