झुंझुनूं : पिस्टल की शेप वाले लाइटर को लहराकर धमकाता रहा युवक, होटल में खाना नहीं खिलाने से था गुस्सा

झुंझुनूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां देर रात एक होटल में युवक ने तांडव मचाकर रखा और पिस्टल की शेप वाले लाइटर को लहराकर धमकाता रहा। युवक होटल संचालक पर गुस्सा था क्योंकि उन्हें बैठाकर खाना नहीं खिलाया जा रहा था। पूरी घटना होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसमें एक युवक होटल संचालक पर पिस्टल तानता हुआ दिख रहा है। पुलिस आरोपी युवक चंदी और उसके एक साथी नवीन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

घटना शहर के रोड नंबर दो स्थित एक होटल की है। यहां कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, रात 8 बजे बाद होटल में बैठाकर खाना नहीं खिला सकते हैं। इस कारण से होटल संचालक ने कार में अपने साथी के साथ आए युवक को अंदर बैठाने से मना कर दिया। इस पर युवक बिफर गया। वह गाड़ी के पास गया और वहां से नकली पिस्टल निकालकर ले गया। वह नकली पिस्टल तानकर युवक को होटल संचालक को धमकाने लगा।

युवक के हाथ में पिस्टल देखकर होटल संचालक भी सहम गया। वह चुपचाप रहा और उसे समझाता रहा। होटल संचालक को पिस्टल के नकली होने की जानकारी नहीं थी। युवकों के वहां से जाते ही होटल मालिक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पिस्टल दिखाकर धमकाने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। युवकों के बारे में पूछताछ की गई। सीसीटीवी चेक किया गया। इसके बाद कार नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। जांच की गई तो सामने आया कि पिस्टल नकली है। वह सिर्फ एक लाइटर है, जो पिस्टल की तरह का था।