कानपुर : धारदार हथियार से की गई ससुराल आए युवक की हत्या, सुबह झाड़ियों में मिला खून से लथपथ शव

रविवार सुबह कन्नौज जनपदीय सीमा पर गजना गांव के समीप पिहानी रोड पर झाड़ियों में ग्रामीणों को खून से लथपथ शव मिला। युवक ससुराल आया हुआ था और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में मृतक के पिता ने साले, ससुर और साढ़ू के विरुद्घ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर पीएन बाजपेई ने बताया कि रविवार सुबह कन्नौज जनपदीय सीमा पर गजना गांव के समीप पिहानी रोड पर झाड़ियों एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर वह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो वहां पर कन्नौज पुलिस पहले से ही मौजूद थी।

पुलिस पूछताछ में तेरामल्लू, मानीमऊ जिला कन्नौज निवासी रामकिशोर ने बताया कि उसके पुत्र अनुराग कटियार (35) का विवाह वर्ष 2011 में गजना गांव निवासी शिक्षामित्र कंचन पुत्री योगेंद्र से हुआ था, दो पुत्रियां होने के बाद बहू कंचन का पुत्र से विवाद हो गया, जिस कारण कंचन वर्ष 2018 से वह अपनी दो पुत्रियों संग कन्नौज के कटियार मोहल्ला में अलग रह रही थी।

आरोप है कि 12 दिसंबर को कंचन के भाई गिरधर घर पर आया और अनुराग को रात करीब 8:45 बजे अपने साथ बहन से समझौता कराने की बात कहकर ले गया। गजना गांव पहुंचने पर गिरधर ने अपने पिता योगेंद्र और अपने दूसरे बहनोई मंदीप निवासी सरायमीरा कन्नौज ने समझौता न होने पर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसका शव पिहानी-गांगूपुर रोड तेजापुरवा गांव के पास किनारे झाड़ियों में फेंककर मौके से भाग गए। सुबह ग्रामीणों को खून से लथपथ शव पड़ा दिखने पर हत्या की जानकारी हो सकी।