उत्तरप्रदेश : कुएं में मिली 20 दिन से लापता युवक की अधजली लाश, देखकर उड़े लोगों के होश

कई बार लोगों के साथ ऐसे हादसे हो जाते हैं जी एक बड़ी गुत्थी बन जाते हैं। ऐसा ही के मामला सामने आया उत्तरप्रदेश के एटा से जहां 20 दिन से लापता युवक की अधजली लाश एक कुएं में मिली हैं। एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आशंका जताई रही है कि युवक की हत्या कर शव को जलाकर फेंका गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव किनौड़ी निवासी यशपाल उर्फ मंगल सिंह (37) लायक सिंह का अधजला शव गांव के बाहर कुंए से बरामद किया गया। कुएं से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीण यहां पहुंच और अंदर अधजला शव देखकर होश उड़ गए। पुलिस को खबर देकर शव निकाला गया तो कपड़े और चप्पल के आधार पर उसकी पहचान मंगल सिंह के रूप में हुई।

मृतक के भाई शिशुपाल सिंह यादव ने बताया कि मंगल सिंह 14 अक्तूबर को पड़ोसी गांव टपुआ जाने की कहकर घर से गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजन तलाशते रहे। जब कोई पता नहीं चला तो 17 अक्तूबर को थाना अलीगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

शुक्रवार को खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को कुंए से दुर्गंध आई तो पास जाकर देखा गया। कुंए में अधजला शव पड़ा देखा तो पुलिस को खबर दी गई, पुलिस के सहयोग से शव बाहर निकाला गया। क्षत-विक्षत शव पर पहने कपड़े और चप्पलों से उसकी पहचान हुई।

शिशुपाल सिंह ने भाई मंगल सिंह की हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि कुएं से शव बरामद किया गया है। युवक 14 अक्तूबर से लापता था। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।