श्याम नगर थाना इलाके के निर्माण नगर में बदमाश सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों के गहने और कैश ले गए। बदमाशों ने करीब 20 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित दूरसंचार मार्ग, किंग्स रोड, निर्माण नगर निवासी राजीव माथुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि वे और उनकी पत्नी ऑफिस गए हुए थे। वहीं बेटी बाजार गई हुई थी। शाम करीब 4:30 बजे बदमाश ताले तोड़कर मकान के अंदर घुसे और लाखों का सामान चुरा ले गए। शाम करीब 5:40 बजे उनकी बेटी जब घर पर लौटी तो मैन गेट के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा माल बिखरा हुआ था। कई वारदातें हुई, पुलिस खाली हाथ
हाल ही में जयपुर में सूने मकानों और फैक्ट्रियों से लाखों के माल चुराने की वारदातें हुई है। जिनमें पुलिस खाली हाथ है। सांगानेर थाना इलाके में भी बदमाश गारमेंट फैक्ट्री से लाखों का कपड़ा चुरा ले गए थे। प्रताप नगर में एक एसडीएम व उनके पड़ोस से करीब 15 लाख के गहनों की चोरी हुई थी।कान के कुंडल-हीरे की अंगूठी और 6.90 लाख नकद ले गए
बदमाश घर में करीब 4:30 बजे घुसे थे। इस दौरान करीब 20 मिनट रुके और सोने के कान के कुंडल, हार, हीरे की अंगूठी 15 नग, सोने की चेन 5 नग, हीरे के कंगन 9 नग, मंगलसूत्र और 6.90 लाख रुपए कैश ले गए। घर में सीसीटीवी लगे हुए थे, लेकिन बदमाश डीवीआर भी निकाल ले गए। पीड़ित के पड़ोसी के मकान में लगे कैमरे के फुटेज मिले हैं, जिसमें बदमाश सफेद कार से जाते दिखाई दे रहे हैं।