बीमारी की वजह से बना दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का रिकॉर्ड, दूसरी बार हुआ नाम दर्ज

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ऐसे रिकॉर्ड दर्ज किए जाते हैं जो सबसे अलग और अनोखे होते हैं और कोई अन्य उस रिकॉर्ड के सामने ना टिक पाए। ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ हैं रुमेसा गेलगी महिला के नाम। यह महिला दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला का खिताब जीत चुकी है। साल 2014 में गेलगी ने जीवित सबसे लंबी टीनएजर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया था। वहीं अब साल 2021 में उनके नाम सबसे लंबी जीवित महिला होने का रिकॉर्ड भी हो गया है।

मिली जानकारी के तहत रुमेसा गेलगी की लंबाई 7 फीट 0.7 इंच (215.16 सेमी) की है और यह सब एक दुर्लभ बीमारी के चलते हुआ है। मिली जानकारी के तहत एक बीमारी की वजह से गेलगी की लंबाई यहां तक पहुंच गई है। वह दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला हैं। इस समय रुमेसा गेलगी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो आप यहाँ भी देख सकते हैं।

वहीं इस मौके पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा, 'दूसरी बार रिकॉर्ड बुक में गेलगी का स्वागत है।' कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गेलगी को वीवर सिंड्रोम के चलते ज्यादातर व्हीलचेयर का उपयोग करना पड़ता है और इसी सिंड्रोम के चलते उनकी लंबाई लगातार बढ़ रही है। एक रिपोर्ट को माने तो गेलगी का कहना है हर नुकसान एक लाभ में बदल सकता है इसलिए खुद को स्वीकार करें कि आप कौन हैं।