कोरोना वायरस से डरा WHO, कहा - इस भयानक महामारी का खतरनाक रूप देखना अभी बाकी

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization - WHO) बेहद चिंतित है। WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस घेब्रेइसस (Dr. Tedros Ghebreyesus) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह एक बड़ी भयावह महमारी की शुरुआत है। डॉ टेड्रोस का कहना है कि यह तो केवल अभी शुरुआत है क्योंकि अभी हमें इस भयानक महामारी का खतरनाक रूप देखना बाकी है। पूरी दुनिया को इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत हैं। साथ ही अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। क्योंकि हमें नहीं पता कि इसे कैसे रोकेंगे? उन्होंने कहा कि जितनी गति से यह कोरोना वायरस (Coronavirus) फैल रहा है, उसे संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि अब कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों के छोटे-छोटे मामले आ रहे हैं। अब इन्हीं छोटे-छोटे मामलों से ज्यादा लोग संक्रमित हो जाएंगे। हालांकि, अभी इसकी गति धीमी है लेकिन यह कभी भी रफ्तार पकड़ सकती है।

डॉ. टेड्रोस घेब्रेइसस ने कहा कि ऐसे कम संख्या वाले मामलों को पकड़ पाना मुश्किल होगा। इनसे वायरस के फैलने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। कई देशों में तो अभी इसकी जांच के लिए पर्याप्त मेडिकल किट्स भी नहीं हैं।

WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस घेब्रेइसस (Dr. Tedros Ghebreyesus) की चिंता की सबसे बड़ी वजह है यूके के इलाकों में कम संख्या में ही सही लेकिन कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। यूके के ब्रिटन में 5 मामले, लंदन में 1 मामला, यॉर्क में 2 मामले और ऑक्सफोर्ड में 1 केस। जबकि, मर्सीसाइड में 93 और मिल्टन कींस में 105 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

दुनिया भर के वायरस विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के वुहान (Wuhan) में अकेले कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित करीब 3.50 लाख लोग होंगे। वुहान हुबेई प्रांत का वह शहर है जहां से कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत हुई थी। यह वायरस वहां के पशु बाजार से फैला। इस शहर में 23 जनवरी से ही 1 करोड़ 10 लाख लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रॉपिकल मेडिसिन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वुहान में संक्रमित लोगों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही जो फरवरी खत्म होते-होते शहर की 5 प्रतिशत आबादी यानी 5 लाख से अधिक लोग करॉना से संक्रमित हो जाएंगे।

आपको बता दे, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से चीन में 908 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है।