हरियाणा : काम करते समय फैक्ट्री की मशीन से लगा करंट, काफी देर तक तड़फता रहा, हुई मौत

हरियाणा के करनाल जिले के गांव बरसत में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें फैक्ट्री में काम करते समय एक 26 वर्षीय प्रवासी मजदूर को करंट लगा गया। करंट लगने के बाद मजदूर काफी समय तक तड़पता रहा और उसे सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से मौत हो गई। फैक्ट्री में हुए हादसे की सूचना फैक्ट्री मालिको ने पुलिस को नही दी। करंट लगने से हुई मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री प्रबंधक मौके से गायब हो गए और फैक्ट्री में छुट्टी कर दी। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को मजदूर की मौत के बारे में कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर क्षेत्र का निवासी 26 वर्षीय सोनू गांव बरसत में अलीसा होम डिकोर फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार की सुबह करीब सात बजे वह फैक्ट्री में मशीन साफ कर रहा था इसी दौरान उसे बिजली का झटका लगने से वह घायल हो गया। मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली की चपेट में आया सोनू करीब एक घंटे तक फैक्ट्री में तड़फता रहा, लेकिन फैक्ट्री मालिकों की तरफ से उसे अस्पताल ले जाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया। काफी देर बाद पीड़ित मजदूर को पानीपत के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए मजदूरों ने काम बंद कर दिया।