बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में माइंस ऐंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट की वरिष्ठ महिला भूविज्ञानी के. एस. प्रतिमा की उनके आवास पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि 43 वर्षीय प्रतिमा की मौत गला घोंटने और गला रेतने से हुई है। प्रतिमा ने हाल ही में अवैध खनन और रेत माफिया पर नकेल कसा था। उनकी दक्षिण बेंगलुरु में उनके आवास पर हत्या की खबर के बाद सनसनी मच गई। मामला तूल पकड़े, इससे पहले मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने विधान सौध के पास डोड्डाकल्लासांद्रा के गोकुल नगर में वी. वी. टावर्स में प्रतिमा के. एस. के 13वीं मंजिल के फ्लैट में उनकी गला घोंटकर हत्या की है। इस हत्या के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि हत्यारों ने सर्फ प्रतिमा की हत्या की और चले गए, उन्होंने घर में किसी भी और चीज को हाथ नहीं लगाया है।
हत्या का पता तब चला जब प्रतिमा का बड़े भाई प्रतिश ने उन्हें कई बार फोन किया। सिविल ठेकेदार प्रतिश ने बताया कि कई बार कोशिश के बाद भी जब उनका अपनी बहन से संपर्क नहीं हो पाया तो वह सुबह ही उनके घर पहुंच गए। बेल बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसी ने कही ये बातमृतिका प्रतिमा के एक पड़ोसी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि फ्लैट में वह अपने आठ साल के बेटे के साथ अकेल रहती थीं। यह एक किराए का मकान है। उनका व्यवहार सभी के साथ अच्छा था, किसी को उनसे कभी कोई समस्या नहीं हुई।
चोरी या लूटपाट नहींपुलिस ने बताया कि यह बात तय है कि प्रतिमा की हत्या लूटपाट या घर में चोरी से संबंधित नहीं है। घर का कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। अलमारी में रखे जेवर और कैश भी वैसे ही रखे मिले हैं।
खनन माफिया पर कार्रवाई के बाद हुई मौत दरअसल, 43 सीनियर भूविज्ञानी प्रतिमा ने कुछ दिन पहले अवैध अनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी, जिसके कुछ दिन बाद शनिवार की रात या रविवार तड़के उनके फ्लैट पर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतका बेंगलुरु के डोड्डाकलासंद्रा का कुवेम्पु नगर में एक किराए के फ्लैट में अपने बेटे के साथ रहती थीं।
हर ऐंगल से पुलिस कर रही जांचपुलिस ने कहा कि प्रतिमा अवैध खनन के खिलाफ उनकी कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर रही थीं। इसके अलावा प्रतिमा का एक संदिग्ध पारिवारिक विवाद है। पुलिस दोनों ही ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि यह तो तय है कि प्रतिमा की हत्या में कोई करीबी ही शामिल है। क्योंकि घर में फोर्सफुली घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि फ्लैट में जबरन प्रवेश करने के कोई संकेत नहीं थे। फ्लैट का दरवाजा बकायदा बंद था। अंदर कोई भी सामान अस्त-व्यस्त नहीं था। प्रतिमा बेंगलुरु में रहती थीं, जबकि उनके पति शिवमोग्गा में रहते हैं। प्रतिमा का बेटा 10वीं का छात्र है।
रात को हुई हत्याहत्या शनिवार रात 8 बजे से 8.30 बजे के बीच होने का संदेह है, जब प्रतिमा को उसके विभाग के ड्राइवर के साथ घर पहुंची थी। ड्राइवर ने सरकारी वाहन प्रतिमा के घर पर छोड़ दिया और अपनी बाइक से घर चला गया। डीसीपी (दक्षिण) राहुल कुमार शाहपुरवाड़ ने कहा कि हमें यकीन नहीं है कि हत्यारा एक व्यक्ति है या अधिक।
शिवमोगा में रहते हैं पतिप्रतिमा के पति एक स्कूल शिक्षक हैं जो अब खेती करते हैं और बेंगलुरु से लगभग 300 किलोमीटर दूर शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली में रहते हैं। उनका बेटा दक्षिण कन्नड़ जिले के एक आवासीय विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र है। अधिकारी की सास ने उनकी 16 साल की शादी में किसी भी तरह की दरार से इनकार किया है।
CM ने जांच का दिया भरोसाबता दें कि हत्या की खबर फैलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की गहनता से जांच की बात कही है। उन्होंने कहा, हम अभी-अभी खबर इसके बारे में खबर मिली। हम इसकी जांच करेंगे। ऐसा लगता है वह अपने घर में अकेले रहती थीं, जबकि उनके पति अपने गांव में थे। अभी हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। हम मामले की जांच कराएंगे।