पुणे : लौकी का जूस पीने से एक महिला की हुई मौत

यह तो हम सभी जानते है कि लौकी का जूस पीने से सेहत को कई फायदे होते है लेकिन पुणे में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। पुणे में रह रही एक महिला की लौकी का जूस पीने से मौत हो गई। जांच में पता चला कि न तो महिला को कोई बीमारी थी और न ही किसी बीमारी का पहले से इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जून को सुबह महिला ने जब एक गिलास लौकी का जूस पिया तो इसके आधे घंटे बाद ही उसे उल्टी दस्त शुरू हो गए। ऐसा होने पर उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन अगले दो-दिन में उसकी हालत और खराब होती गई और अंत में 16 जून की आधी रात को उसकी मौत हो गई।

आयुर्वेदिक दवाओं की सलाह देने वालों के अनुसार, खाली पेट लौकी का जूस पीने से डायबिटीज, हृदयरोग, पेशाब से संबंधित समस्याओं में लाभ होता है। इसलिए लोग किसी की सलाह पर लौकी का जूस पीने लगते हैं। लेकिन जब लौकी का जूस कड़ुवा हो तो इसे पीने परहेज करना चाहिए नहीं तो घातक साबित हो सकता है।

एक रिसर्च से पता चला है कि यदि कोई कसैली लौकी का रस या लौकी का कड़वा जूस पीता है तो पेट में यह जहरीले रसायन बढ़ाता है। इसके परिणाम स्वरूप बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी या खून की उल्टी और तनाव बढ़ जाता है। अगर स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो मरीज के लिए घातक भी साबित हो सकता है। इसलिए किसी भी चीज का विशेष प्रकार से सेवन करने से पहले उससे जुड़े विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।