हरियाणा : बेटे को थप्पड़ मारने से नाराज पत्नी पांच साल की बेटी के साथ कूदी ट्रेन के आगे, दोनों की मौत

हरियाणा के पानीपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बेटे को थप्पड़ मारने से नाराज पत्नी अपनी पांच साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई और अपनी जान दे दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार रात करीब एक बजे की है। जीआरपी थाना पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि रात करीब डेढ़ बजे जीआरपी थाना में ट्रेन ड्राइवर ने एक महिला और बच्चे के ट्रेन के आगे कूदने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पति ने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से परेशान रहती थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठा लिया।

गांव सिवाह निवासी जयपाल ने बताया कि वह राज मिस्त्री है। वह पत्नी मीनू (36) और बेटे मंजीत (14), साहिल (11) और बेटी राशि (5) के साथ रहता है। बुधवार को शाम करीब छह बजे उसने बड़े बेटे मंजीत को दूध की थैली लाने भेजा था। रात आठ बजे मंजीत बिना दूध की थैली लिए घर लौटा तो उसने डांट लगाते हुए बेटे को थप्पड़ मार दिया। इतने में पत्नी मीनू बीच में आ गई और बेटे पर दोबारा हाथ न उठाने के लिए कहा। इस पर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। नाराज होकर मीनू बेटी राशि को लेकर घर से निकल गई। उन्हें सुबह छह बजे जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन के आगे कूदकर पत्नी और बेटी के आत्महत्या करने की सूचना दी। वह सामान्य अस्पताल पहुंचे और शवों की शिनाख्त की।