भीलवाड़ा : कांस्टेबल की सतर्कता ने बचाई महिला की जिंदगी, ट्रेन से उतरते समय गिरी ट्रेक के पास

देखा जाता हैं कि जल्दबाजी और हडबडाहट में किया गया काम परेशानी का कारण बनता हैं। ऐसा ही के नजारा देखने को मिला भीलवाडा में रेलवे स्टेशन पर जहां महिला चलती ट्रेन से उतर रही थी तो प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रैक के एकदम नजदीक गिर गई थी। उसके गिरते ही वहां माैजूद कांस्टेबल अन्नू यादव ने तत्परता दिखाई और उसका हाथ पकड़कर प्लेटफार्म पर खींच लिया। कांस्टेबल अन्नू की बहादुरी एवं सूझबूझ की सबने तारीफ की है। घटना गुरुवार रात 2:55 बजे हुई। हालांकि अचानक हुई घटना और अफरातफरी में परिवार के निकल जाने से वह उस महिला का नाम व उसके परिवार के बारे में जानकारी नहीं ले सकीं।

आरपीएफ थानाप्रभारी राजेंद्र चाैधरी ने बताया कि खजुराहाे-उदयपुर एक्सप्रेस 5 मार्च सुबह करीब 2 बजकर 55 मिनट पर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी। इस दाैरान वहां कांस्टेबल अन्नू यादव ड्यूटी पर थीं। ट्रेन से स्टेशन पर कुछ यात्री उतरे, लेकिन एक परिवार के सदस्याें की नींद लगने से वे उतर नहीं पाए। निर्धारित समय बाद ट्रेन चल पड़ी। इसी दाैरान नींद खुलने पर आनन-फानन में चलती ट्रेन से पहले दाे बच्चे कूदे जाे दूर जाकर गिरे। उसके बाद एक महिला कूदी, जाे प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रैक के एकदम नजदीक गिर गई थी।

आरपीएफ की महिला कांस्टेबल अन्नू यादव बताती हैं कि गुरुवार रात हैड कांस्टेबल जयसिंह, महिला कांस्टेबल नीकिता व उसकी प्लेटफार्म पर ड्यूटी थी। खजुराहाे एक्सप्रेस के आने के दाैरान हैड कांस्टेबल जयसिंह ट्रेन के आगे व महिला कांस्टेबल ट्रेन के पीछे की तरफ पहुंच गए। मैं अन्नू यादव प्लेटफार्म के बीच में थी। रात करीब 2।55 बजे खजुराहाे-उदयपुर एक्सप्रेस आकर रुकी ताे उसमें से कुछ यात्री उतरे। निर्धारित समय बाद यह ट्रेन चल गई। इसी दाैरान पहले एक डिब्बे से दाे बच्चे कूदे। उन्हें देखकर वह अचंभित हाे गई। बच्चाें के बाद एक महिला और कूदी जाे प्लेटफार्म व ट्रैक के बीच चली गई।

महिला काे गिरते देखा ताे मैने तुरंत उसे पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया। गनीमत रही कि मेरा हाथ महिला के हाथ में आ गया और मेने उसे सुरक्षित खींच कर संभावित दुर्घटना काे टाल दिया। यह नजारा रेलवे स्टेशन पर माैजूद लाेगाें ने देखा ताे अन्नू के इस कार्य की प्रशंसा करने के साथ ही धन्यवाद भी ज्ञापित किया।