अजमेर : मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ दिखी पुलिस की सख्ती, 4 दिन में काटे 565 चालान

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता की बात हैं जिसका सबसे बड़ा कारण सामने आ रहा हैं वैक्सीन आने के बाद लोगों की लापरवाही। लोगों ने लापरवाही दिखाते हुए मास्क लगाना बंद कर दिया हैं। ऐसे में अजमेर पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कारवाई की गई और 4 दिन में 565 चालान काटे गए। इसमें मास्क नहीं लगाने वाले, बिना मास्क ग्राहकों को सामान देने वाले व्यापारी और बिना सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस की ओर से 565 लोगों के चालान कर 81 हजार 700 रुपए की वसूली गई। जिले के सभी 34 थाना पुलिस व यातायात पुलिस की ओर से यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी है। अजमेर जिले में अब तक 23 हजार 565 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इसमें 500 की मौत हुई है। शुक्रवार को 510 मरीजों की जांच की गई और 10 नए संक्रमित मिले।

बीते 4 दिन में अजमेर पुलिस की कार्रवाई

- 12 मार्च को 141 लोगों के चालान कर 17300 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 8 से 4000 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 133 लोगों से 13300 रुपए वसूले।
- 11 मार्च को 129 लोगों के चालान कर 18100 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 13 से 6500 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 116 लोगों से 11600 रुपए वसूले।
- 10 मार्च को 140 लोगों के चालान कर 20400 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 16 से 8000 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 124 लोगों से 12400 रुपए वसूले।
- 9 मार्च को 155 लोगों के चालान कर 25900 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 26 से 13000 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 129 लोगों से 12900 रुपए वसूले।