जयपुर : जेडीए ने भूमाफियाओं से मुक्त करवाई 50 कराेड़ की सरकारी जमीन, अवैध निर्माण किए ध्वस्त

शहर में कई जमीन ऐसी हैं जो सरकारी हैं और उसपर लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा हैं। मंगलवार काे इसपर कारवाई करते हुए जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने द्रव्यवती और करतारपुरा नाले से लगती हुई 50 कराेड़ की चार बीघा सरकारी जमीन भूमाफियाओं से मुक्त करवाई। मुख्य प्रवर्तन नियंत्रण रघुवीर सैनी ने बताया मानसरोवर में द्रव्यवती के किनारे जेडीए स्वामित्व की 2 बीघा और गोपालपुरा बाईपास रिद्धी-सिद्धी के पास प्रेम नगर व मंगल विस्तार-तृतीय के मध्य करतारपुरा नाले के समीप दो बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

जोन-12 में निवारू कालवाड़ रोड़ ग्राम गोविन्दपुरा में लिंक रोड पर 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए सड़कें, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। दूसरी ओर, जोन-12 में निवारू रोड पर अवस्थित राजेन्द्र नगर कॉलोनी में 2 किमी तक 30 फीट रोड सीमा में 75 स्थानों पर मकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाए 30 चबूतरें, 20 रैम्प, बाउण्ड्रीवाल, 25 स्थानों पर तारबन्दी हटाई गई।