कोलकाता एयरपोर्ट पर 2 विमानों के बीच विंग-टू-विंग टक्कर, रोस्टर से हटाए गए पायलट

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को दो फ्लाइट्स के बीच मामूली टक्कर हो गई। एक फ्लाइट चेन्नई के लिए उड़ान भर रही थी, जबकि दूसरी दरभंगा जा रही थी। दोनों विमान एक सिरे से दूसरे सिरे तक टकराए। घटना सुबह 11:10 बजे की है. सौभाग्य से, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। टक्कर के कारण चेन्नई जा रहे विमान का विंग टिप टूट गया, जबकि दूसरे विमान का विंग प्रभाव के कारण ढह गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट सुबह करीब 10.40 बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो रही थी। उस समय तक विमान में छह केबिन क्रू के साथ 163 यात्री बैठे थे। इसी दौरान इंडिगो की फ्लाइट 6E 6152 कोलकाता से दरभंगा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, विमान में 6 केबिन क्रू के साथ 149 यात्री सवार थे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने तत्काल प्रभाव से इंडिगो के पायलटों को उड़ान के रोस्टर से हटा दिया है। इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि IndiGo A320 के विमान नंबर VT-ISS विमान ने Air India Express 737 की विमान संख्या VT-TGG को टक्कर मारी है। इसके बाद इंडिगो के दोनों पायलटों पर कार्रवाई की गई है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि कोलकाता हवाईअड्डे के रनवे पर हमारा विमान एटीसी से उड़ान की अनुमति का इंतजार कर रहा था। इस दौरान इंडिगो विमान का एक हिस्सा हमारे विमान से टकरा गया। इससके बाद दोनों ही विमान को टैक्सी कर वापस लाया गया। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। यात्रियों को असुविधा हुई, इसके लिए हमें खेद है।

IndiGo ने बताया कि कोलकाता हवाईअड्डे पर इंडिगो के एक विमान ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक खड़े विमान को टक्कर मार दी। इसके बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को इंस्पेक्शन के लिए वापस भेज दिया गया है। विमान के यात्रियों को एक दूसरे विमान से भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट DGCA को सौंप दी जाएगी।