कोटा : घर बैठे आंखों के काॅर्निया स्कैन कर बुजुर्ग निकाल सकेंगे बैंक से राशि

जब भी बैंक से रूपये निकालने होते हैं तो बैंक जाना पड़ता हैं। लेकिन अब बुजुर्गों या निशक्त जनों को बैंक जाने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि वे घर बैठे डिजी-पे मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे आंखों के काॅर्निया स्कैन कर राशि निकाली जा सकती है। यह सुविधा शहर के ई-मित्राें पर शुरू हाे गई है। सीएससी जिला प्रबंधक लोकेश भट्ट, विकास तुरावा व जिला समन्वयक निरंजन ने बताया कि जाे बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक है।

उनसे एकाउंट से उपभाेक्ता के फिंगर प्रिंट स्कैन कर ईमित्राें पर राशि निकाली जा सकती है। लेकिन बुजुर्गाें के फिंगर प्रिंट स्कैन नहीं हाेने के कारण उन्हें राशि निकलवाने में परेशानी आती थी। ऐसे में अब इस समस्या के समाधान के लिए आंखाें के काॅर्निया स्कैन कर राशि निकालने की सुविधा शुरू की है। साथ ही जनआधार में संशोधन, आधार कार्ड में अपडेट भी किया जा सकता है।