धौलपुर : गला घोंटकर खेत में गाड़ा पति का शव, कंकाल बना शरीर, प्रेमी और जीजा भी शामिल

बाड़ी उपखंड में गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया हैं जिसमें पत्नी ने प्रेमी और जीजा के साथ मिल पति का गला घोंटकर उसे खेत में गाड़ दिया था और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लापता हुए युवक कमल सिंह को करीब सवा साल पहले उसकी पत्नी और पत्नी के जीजा और प्रेमी पशु चिकित्सक ने हत्या कर खेत में ही गाड़ दिया था। मामले में तब मृतक के बेटे जीतू ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रुंधपुरा निवासी कमल सिंह कुशवाहा की हत्या उसकी पत्नी फूलनदेवी, पत्नी के जीजा कप्तान सिंह और रूपसपुर निवासी पशु चिकित्सक डॉ बनवारी शर्मा ने मिलकर की थी। बाद में करौली जाकर पत्नी ने ही गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया था। बेटे के द्वारा जब हत्या की आशंका व्यक्त की गई तो पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सायबर सैल की मदद ली। जिसमें पत्नी फूलन देवी, साढू कप्तान सिंह और रूपसपुर निवासी पंडित बनवारी शर्मा का नाम सामने आया। 8 फरवरी 2021 को तीनों को पकड़कर थाने लगाया गया। गहनता से पूछताछ करने पर कप्तान सिंह टूट गया। जिसने अपनी गलती स्वीकर की। जिन्होंने हत्या कर शव को बनवारी शर्मा के खेत में गाड़ा था। जिसे मंगलवार को बाहर निकाला गया। 15 महीने पुराना होने के कारण शव कंकाल में बदल गया। मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच करवाई गई। साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया।

मामला करीब सवा साल पहले रूंधपुरा गांव का है। जहां 12 फरवरी 2020 को मृतक कमल सिंह की पत्नी फूलन देवी ने करौली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका पति 9 दिसंबर 2019 से लापता है। रिपोर्ट में बताया गया था कि कमल सिंह, पत्नी फूलन और साढू कप्तान सिंह गंगापुर में पशु चिकित्सक बनवारी लाल शर्मा के पास किसी काम से गए थे। जहां कमल सिंह को एक ट्रक ड्राइवर मिला, जिसने पैसों का लालच दिया। इसी लालच में वह कमल सिंह ड्राइवर के साथ चला गया। उसके बाद से पति वापस नहीं लौटा।

जब काफी समय तक कमल सिंह का पता नहीं चलता तो बेटे जीतू को शक हुआ। उसने पुलिस से पिता की हत्या की आशंका व्यक्त की। साथ ही सदर थाने में रिपोर्ट दी। बेटे ने मां फूलन देवी, जीजा कप्तान सिंह और पशु चिकित्सक बनवारी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसके बावजूद मामले में काफी समय तक कुछ सामने नहीं आने के बाद बेटे ने हाइकोर्ट में अर्जी दाखिल की। हाइकोर्ट द्वारा मामले में पुलिस को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए कहा गया। इसके बाद फिर जांच तेज की गई।