जाने क्यों जरूरी है जनता कर्फ्यू?

जनता का...जनता के लिए...जनता के द्वारा लागू इस कर्फ्यू का मकसद कोरोना वायरस (COVID-19) को समुदायों के बीच फैलने से रोकना है। कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकना और संक्रमण की चेन को तोड़ना है। जितने कम लोग घर से निकलेंगे और एक-दूसरे से जितना कम मिलेंगे उतरा ही कोरोना कंट्रोल में रहेगा। इसलिए जनता कर्फ्यू को लागू किया गया है।

जनता कर्फ्यू बह 7 बजे से शुरू हो गया है। पूरे देश के लिए 14 घंटे परीक्षा की घड़ी है। इसके लिए आपको घर पर रहकर कोरोना को फैलने से रोकना है

जनता कर्फ्यू के दौरान घर में टीवी देखिए, बच्चों के साथ घर में खेलिए, परिवार के साथ वक्त बिताइए या कुछ और काम कीजिए लेकिन घर से बाहर मत निकलने की कोशिश मत कीजिए। सिर्फ घर से बाहर ना निकलने का काम आपको करना है। जनता कर्फ्यू के बीच लोगों कम से कम बाहर निकले इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा से ज्यादा रोक लगा दी गई है।

भारत में अब तक कुल 333 मामले की पुष्टि

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 333 हो गई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान में कहा कि 21 मार्च शाम 6 बजे तक 16,021 व्यक्तियों के कुल 16,911 सेंपल का टेस्ट किया गया।

जनता कर्फ्यू के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

- 'जनता कर्फ्यू' के दौरान आप घरों में ही रहें और बाहर न निकलें। यहां तक कि अपनी सोसाएटी, पार्क में भी न जाएं। न पड़ोसी या रिश्‍तेदार के घर जाएं, न किसी को अपने घर बुलाएं।

- भले ही आज आप घर से बाहर नहीं जा रहे है लेकिन समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से साफ करे. खाने से पहले साबुन से अच्‍छी तरह से हाथों को साफ करे. भले ही कुछ देर पहले आपने हाथों को साफ किया हो. हाथ धोने के क्रम में इसका भी ध्‍यान रखें कि कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से अच्‍छी तरह से हाथ धोएं।

- कम से कम 10 लोगों को फोन कर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताएं। उन्‍हें इसकी भी जानकारी दें कि किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को इस बीमारी की गंभीरता और इसके बचाव के बारे में जागरूक करें।

- किसी मेडिकल इमरजेंसी की हालत में ही घर से बाहर निकलें। अगर संभव हो तो फोन पर ही डॉक्‍टर से सलाह लें।

- आप आस-पास दूध-ब्रेड की दुकानों पर जा सकते हैं, क्योंकि ये जरूरी चीजें हैं और इसके लिए कोई आपको रोकेगा नहीं। लेकिन अगर इसे भी टाला जा सकता हो तो टाल दें।